सुजानगढ.: एन के लोहिया नगर पालिका स्टेडियम में आज दैनिक आसपास समाचार पत्र द्वारा आयोजित सुजानगढ. फेस्टीवल 2010 का आज आगाज हुआ।
मेले में फर्नीचर, गारमेन्टस, खिलौने, चटपटी चाट, गिफ्ट आइटम सहित अनेक तरह की दर्जनों दुकाने सभी है। वही एक तरफ बङे-बडे. झूले रोमांचक मनोरंजन के लिये तैयार है तो बच्चों के लिये भी अनेक तरफ के झूले लगे है। मनोज शर्मा व राजकुमार शर्मा चोटिया के अनुसार मेले में मनोरंजन के अनेक साधन उपलब्ध है।
Source: TharTV