सुजानगढ.: नगरपालिका एन. के. लोहिया स्टेडियम में चल रहा सुजानगढ. फेस्टीवल 2010 अपने पूरे शबाब पर है। आस-पास समाचार पत्र द्वारा आयोजित ये मेला जो 9 दिनों से चल रहा है। शाम के बाद इसकी रौनक देखते ही बनती है। कल रात्री मेले का अवलोकन पूर्व खनिज राज्य मंत्री खेमाराम मेघवाल ने किया। मेघवाल ने कहा कि मेले में एक ही स्थान पर सारी चीजे मिलने से लोगों को सुविधा रहती है। मेले में सभी से मिलना भी हो जाता है। उनके साथ बुद्धीप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखङ, पवन चितलांगिया, विष्णुदत त्रिवेदी, वैद्य भंवरलाल, शैलेन्द्र लाटा सहित अनेक लोग थे। आसपास के संवाददाता राजकुमार चोटिया ने उनका स्वागत किया।
Source : Thar TV