सुजानगढ.: नगरपालिका एन के लोहिया स्टेडियम मे चल रहे सुजानगढ. फेस्टीवल 2010 में लोगों का रूझान बढ.ने लगा है। आज मेले में दूसरे दिन दोपहर बाद स्टेडियम में रौनक कुछ-कुछ नजर आने लगी। शाम होते-होते मेले में भीङ हो गई।
लोगों का रूझान हैण्डीक्राफ्ट, गारमेन्ट्स व खाने-पीने के लजीज व्यंजनों की ओर था। मेले में लगे रोमांचकारी झूले जिनमें नाव, आकाश झूला आदि सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। ज्यादा भीङ रात्री के नजर आयी।
Source: Thar TV
kiya hoga sikayat se