भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हुआ श्रृद्धान्जलि सभा का आयोजन

सुजानगढ. 20 मई: स्थानीय भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में गणपत राम डोगीवाल की अध्यक्षता में पूर्व उपराष्ट्रपति भैंरोसिंह शेखावत के निधन पर श्रृद्धान्जलि सभा हुई। एडवोकेट गिरधारी लाल दाधीच ने शेखावत को आम जनता का नेता बताते हुए कहा कि वे हमेशा राजस्थान राजनीति के केन्द्र बिन्दु रहे। इन्द्रचन्द सोनी ने उनके निधन को राष्ट्रीय क्षति बताया। भागीरथ करवा ने शेखावत के जीवन को प्रेरणादाई बताया। एडवोकेट अशोक पारीक ने उन्हें कुशल प्रशासक एवं जातिवाद से ऊपर उठे हुए नेता के नाम से सुशोभित किया। पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने कहा कि गरीब किसान परिवार में जन्म लेकर तीन बार मुख्यमंत्री व एक बार उपराष्ट्रपति बने यही उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता का परिचायक है। सभा का संचालन पार्षद राजेन्द्र गिङिया ने किया।


Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here