सुजानगढ़ : समाजसेवी संस्था दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ द्वारा सुजानमलजी बैद (सुजानगढ़ निवासी सूरत प्रवासी) के सौजन्य से रविवार, 9 मई को नि:शुल्क चर्म व यौन रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि उक्त शिविर में फोर्टिस अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ व अनुभवी चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.आर. शुक्ला द्वारा दाद, खाज, खुजली, एक्जिमा, चमङी की एलर्जी, सफेद दाग, कुष्ठ रोग, गुप्त रोग, आदि के रोगियों की नि:शुल्क जाँच कर उन्हें उचित परामर्श दिया जायेगा। उक्त शिविर दी यंग्स क्लब ट्रस्ट सभागार सुजानगढ़ में प्रात: 10 बजे से अपराहन 3 बजे तक लगेगा।
Source: Thar TV
सर मेरे सिर ओर शरीर के बाल झड़ते हैं। बहुत दवाइयां भी लेली कोई फर्क नहीं है