सुजानगढ.: वार्ड न. 3 के अनिल बागङा ने पुत्र जगदीश प्रसाद ने एक इस्तगासा पेश कर 5 जनों के खिलाफ धोखाधङी करने का आरोप लगाया है। इस्तागासे में साइट्रेडिग कम्पनी खोल कर धनलक्ष्मी योजना चलाने की बात कही है। अनिल के अनुसार कम्पनी द्वारा 2500 रूपये लेकर हरमाम ड्रा निकालने का दावा किया गया। बागङा ने छलकपट का आरोप लगाते हुये पैसे वापस नहीं लौटाने का आरोप लगाया है।
Source: Thar TV













me sujangarh ki janta ke sath ho aur……………