सुजानगढ.: पी.सी.बी. स्कूल खेल मैदान पर चल रही संगम चैलेन्ज रात्री कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का पांचवी रात्री को कल पहले मैच लाडनूँ ने सालासर को पराजीत किया सालासर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 69 रन बनाये। लाडनूँ ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। रात्री का दूसरा मैच में इलेवन स्टार ने तेलीयान क्लब को बङे अन्तर से हराया। कल रात्री को रमेश व साजिद ने अर्द्धशतक लगाये।
Source : Thar TV