सुजानगढ.: पी.सी.बी. स्कूल खेल मैदान पर चल रही संगम चैलेन्ज कप 2010 रात्री कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता की सातवीं रात्री को पहले मैच में सीफा क्रिकेट क्लब ने संजीवन को रोमांचक मैच में 3 विकेट से पराजीत किया। मैच का फैसला अन्तिम ओवर में हुआ। सीफा क्लब को अन्तिम ओवर में 7 रन चाहिए थे जो उन्होंने बना लिये। दूसरे मैच में खान क्रिकेट क्लब होली धोरा ने डूँगरगढ. को 59 रन से हराया। खाल क्लब ने जुल्फीकार के 31 रनों की बदौलत 126 रन बनाये। जवाब में श्रीडूँगरगढ. 67 रन पर ढेर हो गई।
Source : Thar TV