सुजानगढ.: सुजानगढ. के विधायक व राजस्थान के शिक्षा श्रम एवं रोजगार मंत्री मास्टर भँवरलाल मेघवाल को तीसरी आँख संस्था के द्वारा शख्सीयत सम्मान से नवाजा जायेगा। पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में मेघवाल को सभी सवर्गों में ऐतिहासिक पदोन्नतियाँ करने CBSE पाठ्यक्रम लागू करने एवं शालाप्रधानों की शतप्रतिशत नियुक्तियाँ करने के लिये ये सम्मान दिया जा रहा। कार्यक्रम के होल्डीग का आज पवन स्वामी, बजरंग सैन, व विद्याप्रकाश बागरेचा ने विमोचन किया। ये शहर के प्रमुख स्थलों पर लगाये गये है।