सुजानगढ.: राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा सुजानगढ. की बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। इसमें वार्षिक अधिवेशन व नई कार्यकारिणी चुनाव की तिथि 9 मई की जगह 17 मई को PCB स्कूल में किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में शिक्षकों के लम्बित प्रकरणों तथा पोशाहार की नई दरों के सम्बन्ध में BEEO से मिलकर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष गुरूदेव गोदारा ने की।
Source: Thar TV