राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने सालासर दर्शन किये

सुजानगढ.22 मई: राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एन. के. जैन के सालासर आगमन पर मानवाधिकार निगरानी समिति राजस्थान के पदाधिकारियों ने भाव भीना स्वागत किया। निगरानी समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र आर्य, देवकीनन्दन पुजारी, उपाध्यक्ष मदनलाल इनाणियाँ, प्रदेश सचिव डॉ. जगदीश इनाणियाँ, बजरंगलाल सोनी, वरिष्ठ सदस्य हाजी समशुद्दीन स्नेही, संभाग अध्यक्ष पीथाराम गुलेरिया, सुरेन्द्रसिंह दीनवा, मनोज टेलर आदि ने शॉल ओढाकर व मालाओं से अभिनन्दन किया एवं बालाजी का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति जैन ने मानवाधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की पालना के लिए उपस्थित लोगों को आवश्यक सुत्र बताकर साहित्य भी वितरित किया।

Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here