सुजानगढ.: धनलक्ष्मी कॉम्पलेक्स में प्रिया परिवार की निट्स एजुकेशन शाखा का उदघाटन राजस्थान के शिक्षा मंत्री मा. भँवरलाल मेघवाल ने किया। अध्यक्षता प्रिया परिवार के तेजपाल पूनियाँ ने की। विशिष्ट अतिथि पूसाराम गोदारा, निर्मल भूतोङिया, रामनारायण प्रजापत व सिद्धार्थ गुप्ता थे। शिक्षामंत्री ने फीता काटकर शाला का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा का वर्तमान में सबसे ज्यादा महत्व है। मंत्री जी ने प्रिया परिवार द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा व रोजगार के क्षैत्र में किये गये कार्यों की सराहना की। स्थानीय संचालिका सुजाता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Source : Thar TV