सुजानगढ.: जिला पुलिस अधीक्षक निसार अहमद फारूकी आज सुजानगढ. आये। SP की अध्यक्षता में पुलिस थाने में CLG के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने CLG के सदस्यों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी को संदिग्ध गतिविधियों को ध्यान में रख कर सजग पङोसी की भूमिका अदा करनी चाहिए। बैठक में DYSP नितेश आर्य थानाधिकारी संजीव शर्मा सहित दर्जनों CLG सदस्यों व पुलिस स्टाफ ने भाग लिया।
Source: Thar TV