सुजानगढ.: दैनिक आसपास द्वारा आयोजित सुजानगढ. फेस्टीवल 2010 का कल शुभारम्भ हुआ। उदघाटन व्यापार मण्डल के प्रदीप तोदी, काँग्रेस नगर अध्यक्ष रामवतार मंल्याहारा, हाजी गुलाम सदृीक छींपा, आसपास चूरू ब्यूरो कुंजबिहारी ने किया। कल पहले दिन ही कस्बे वासियों ने मेले में उत्साह दिखाया।