सुजानगढ.: विजयसिंह पथिक सेवा आश्रम में कल रात्री पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोसिंह शेखावत को भावभीनी श्रृद्धान्जलि दी गई। पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने शेखावत को श्रृद्धान्जलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका संगठन पर अपार स्नेह था। वे मूल्यवान राजनीति करने वाले व्यक्ति थे। शिक्षक रतन सैन ने उन्हें चतुर राजनीतिज्ञ व स्पष्ट सोच का धनी बताया। मनीष गोठङिया ने कहा कि शेखावत सचेत जननायक व सिद्धान्तवादी राजनीतिज्ञ थे। उपस्थित सभी जनों ने 2 मिनट का मौन रखकर शेखावत को श्रृद्धान्जलि अर्पित की।
Source : Thar TV