सुजानगढ़ : पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राजावत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। उपखण्ड अधिकारी ने ग्रामसेवकों को निर्देश दिये की राशन कार्ड समय सीमा में तैयार किये जाये, BPL कार्ड व स्टेट BPL राशन कार्ड बनाने के भी निर्देश दिये।
ये राशन कार्ड 11 से 13 मई तक वितरण किये जाने है। सरकारी कर्मचारियों की देखरेख में राशन की दुकानों से राशन 15 से 21 मई तक वितरण होगा। इस सम्बन्ध में तहसीलदार महेन्द्रसिंह चौधरी ने भी जानकारी दी।
Source: Thar TV