सुजानगढ.20 मई: सुविकसित सुजलांचल मंच द्वारा सुजलांचल क्षेत्र को सुविकसित बनाने का मास्टर प्लान वाला एक ज्ञापन SDM अजीत सिंह राजावत को सौंपा गया। मुख्यमंत्री के नाम का यह ज्ञापन जिसमें सैंकङों गाँवों वाले सुजानगढ., जसवन्तगढ., लाडनूँ क्षेत्र को विकास की दृष्टि से पिछङा बताते हुए विकास हेतु 21 मांगे लिखी गई है। माँगों में मुख्य रूप से सुजला जिला बनाने, नहर का पानी लाने, नोखा सीकर रेल्वे लाइन डालने महिला रोजगार केन्द्र की स्थापना, सौर ऊर्जा का बङा प्लांट स्थापित करने, गौचर भूमि में वृक्षारोपण करने, रेल्वे लाईन पर ओवर ब्रीज बनाने जैसी माँगे की गई है। मास्टर प्लान पर सन्तोष जनक कार्यवाही नहीं होने पर जन आन्दोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन में जनहित कमेठी के तिलोकचन्द मेघवाल, रफीक दइया, प्रेम जोशी, डालमचन्द, VP सिंह, इलियास खाँ सहित अनेक जनों का हस्ताक्षर किये गये है।
Source : Thar TV