मुम्बई के संगीतकार पवन कल होंगे सुजानगढ. में

सुजानगढ.: मुम्बई के संगीतकार पवन कल सुजानगढ. आ रहे है। उनका 109 कङियों का सीरीय महर्षि वाल्मिकी रामायण शुरू होने जा रहा है वे इस धारावाहिक के लिये कलाकारों के चयन के लिये ऑडिशन लेंगे। पवन कुछ बङे कलाकारों व राकुमार चोगरा के साथ सुजानगढ. आ रहे है। 27 मई को कलाकारों का चयन होगा। जिसके लिये कलाकार थार टीवी स्टूडियों या आस्था म्यूजिकल गुप्र के योगेश चतुर्वेदी से सम्पर्क कर सकते है।


Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here