सुजानगढ.: जन चेतना मंच ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर क्रिकेट सट्टा लाटरी के अंकों पर होने वाले सट्टे पर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है। उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से दिये गये ज्ञापन में लिखा गया है कि थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के तबादले के बाद जुए-सट्टे पर किसी भी कार्यवाही के अभाव में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। कल रात्री की चाकूबाजी की घटना को इसी का कारण बताया गया है। ज्ञापन में लिखा है कि ऐसी घटना पर बाजार बन्द करवाया देहाती व कस्बे की जनता के साथ अत्याचार है। ज्ञापन में सिराज खाँ गजानन्द बोचीवाल सहित दर्जनों ने हस्ताक्षर किये।
Source : Thar TV