सुजानगढ.: भारतीय सुजलांचल मंच की बैठक आज गांधी चौक मंच पर डालमचन्द प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जनहित कमेटी का गठन किया गया। जो सुजानगढ. की हर समस्या के समाधान के लिये काम करेगी। बैठक में विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्प, सहायता शिविर जन जागरण अभियान व जनहित में रचनात्मक आन्दोलन संचालित करने का मास्टर प्लान तैयार किया गया। कमेठी के कार्यकर्ता, उत्तम प्रकाश दाधीच, रफीक दहिया, डालचन्द प्रजापत, राजूसिंह भाटी, बाबूलाल फलवाङिया व कमल पारीक को लिया गया है। संरक्षक मण्डल में तिलोक चन्द मेघवाल, इलियास खाँ, भीमसिंह आर्य, ललित शर्मा विजयपालसिंह, लक्ष्मीकान्त मिश्रा दिनेश स्वामी ने जिम्मेदारी ली है। जनहित कमेठी द्वारा सुजानगढ. की गम्भीर जनसमस्याओं के स्थाई समाधान हेतु कल 11 बजे मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन SDM साहब को दिया जायेगा।
Source : Thar TV