सुजानगढ.: आज मनीष आर्य हत्याकांड संघर्ष समिति की ओर से राज्य सरकार के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राजावत को पेश् किया गया। ज्ञापन में मनीष हत्याकांड की जाँच को राजनीतिक कारणों से अधिकारियों से नहीं करवा कर पुन: DSP नीतीश आर्य व साण्डवा थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नाई से करवाने की माँग की है। ऐसा नहीं होने पर धरना प्रदर्शन कर विरोध करने की चेतावनी दी है।
Source : Thar TV