आज सर्वब्राहम्ण समाज द्वारा भगवान परशुराम जयन्ती मनाई गई। खाण्डल समाज के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के बाद समाज के पूर्व मंत्री वैद्य भंवरलाल काछवाल ने भगवान परशुराम के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एड. भंवरलाल माटोलिया, सुमनेश माटोलिया, राजकुमार चोटिया ने ब्राहम्ण समाज की एकता पर बल दिया। शिक्षाविद् रूकमानन्द शर्मा, सीताराम रिंणवा, प्रहलाद राम माटोलिया, सीताराम रिणवां, राजेश चोटिया, नितिन माटोलिया सहित अनेक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
Source : Thar TV