बुद्ध जंयति मनाई गई

सुजानगढ.: पातजंली योगा प्रशिक्षण केन्द्र, मधुमिलन अतिथि भवन, सुजानगढ. में कल बुद्ध जंयति मनाई गई। अध्यक्षता योग प्रशिक्षिका श्रीमति चन्द्रप्रभा सोनी ने की। वक्ताओं ने कहा कि भगवान बुद्ध अहिंसा के अवतार थे। अहिंसा की प्रथम सीढी गर्भस्थ शिशु की रक्षा ही है। जब तक भ्रूण हत्या पूरी तरह समाप्त नहीं होगी, अहिंसा केवल स्वप्न बन कर रहेगी। गोष्ठी में अध्यक्ष श्रीमति मधुर अग्रवाल, महिला सचिव उषा बगङा, उपाध्यक्ष माँगीलाल पुरोहित, सहमंत्री मदन गोपाल सोनी ने विचार प्रकट किये।


Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here