राजकीय अस्पताल की अव्यवस्थाओं के लिए चिकित्सामंत्री को पत्र लिखा

सुजानगढ.: राजस्थान किसान यूनीयन के प्रदेश मंत्री इलियास खाँ ने मंत्री को पत्र लिखकर राजकीय बगङिया चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं से अवगत कराया है। पत्र में लिखा गया है कि डॉक्टर समय पर उपस्थित ना होकर निजी प्रेक्टिस में रहते है। डॉक्टरों द्वारा कमीशन वाली दवाईयाँ लिखकर निश्चित मेडिकल पर भेजा जाता है। कमीशन के चक्कर में डॉक्टर जाँच बाहर की लैब में करवाते है, जबकि 90 प्रतिशत जाँच अस्पताल में उपलब्ध है तथा लपके मरीजों से पर्चियाँ छीनते है। पार्किग के नाम पर कार व दुपहिया वाहन से बराबर पैसे वसूले जाते है। वैलफेयर सोसाइटी द्वारा पर्ची के 5 रूपये वसूले जाते है इस पर्ची को मात्र 2 दिन वैद्य माना जाता है। पत्र में लिखा है कि मंत्री के दौरे पर ये अव्यवस्थायें ठीक कर दी जाती है। पत्र में अव्यवस्थाओं व समस्याओं से जनता को निजात दिलाने की मांग की है।


Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here