सुजानगढ.: कल मेगा हाइवे पर छापर लाडनूं बाईपास तिराहे पर हुई भीषण सङक दुर्घटना में घायल हुये 9 लोगों को बीकानेर के PBM अस्पताल में रैफर किया गया है। डॉ. सरोज छाबङा ने बताया कि अन्य 17 जनों का उपचार स्थानीय बगङिया चिकित्सालय में किया जा रहा है। सभी खतरे से बाहर है। गौरतलब है कि कल एक पीकअप गाङी तेज गति से चलते पलट गई। जिसमें 35 जने सवार थे। दुर्घटना में घायलएक युवक ने बताया कि गाङी 140 किमी प्रतिघण्टे की रफ्तार से चल रही थी
Source : Thar TV