सङक का शिलान्यास हुआ

सुजानगढ.: आज बाबा इन्द्रगीरी आश्रम के पास आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधान व जिला परिषद् सदस्य पूसाराम गोदारा ने रेल्वे फाटक से साण्डशाला तक सङक का शिलान्यास किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर अध्यक्ष रामवतार मंगल्हारा, गरपालिका प्रतिपक्ष नेता इदरीश गौरी युव कांग्रेस अध्यक्ष संजय ओझा सहित वार्ड के गणमान्य लोग थे। इस अवसर पर गोदारा ने कहा 60 लाख की लागत से इस सिमिन्टेड सङक का निर्माण हुआ है। यह सड.क वार्ड के लिये उपयोगी होगी। ऐसी सङक इस क्षेत्र में और बनेगी। उल्लेखनीय है कि फाटक से बगीची तक सङक पर बङे-बङे गढ्ढे है जिसमें गन्दा किचङ भरा रहता है।

Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here