सुजानगढ.: राजकीय बगङिया सरकारी अस्पताल में अशोक गहलोत के जन्म दिवस पर मण्डेलिया फाउण्डेशन रतनगढ. द्वारा प्रदत एम्बूलेन्स का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर PMH. डॉ. शेरसिंह, डॉ. दिलीप सोनी, डॉ. सरोज छाबङा, डॉ सीताराम गोदारा काँग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष विद्याप्रकाश प्रकाश बागरेचा, OBC प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बजरंग सैन उपस्थित थे। डॉ. शेरसिंह सहित सभी डॉक्टरों ने कहा कि मण्डेलिया फाउण्डेशन की ये भेंट कस्बे के लिए बहुत उपयोगी है। इससे अस्पताल सुविधाओं का विस्तार होगा।
Source : Thar TV