सुजानगढ.: आज वार्ड न.4 नलिया बास के दर्जनों महिला-पुरूषों ने जलदाय विभाग पहुँच कर अधिकारियों का घेराव किया। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजू के नेतृत्व में पहुँचे लोगों ने वार्ड में जयदाय विभाग कर्मचारियों द्वारा पानी सप्लाई में भेदभाव व गङबङी की शिकायत की। राजू के अनुसार एक दो पुराने कर्मचारी वार्ड में जानबूझ कर जल सप्लाई में बाधा उत्पन्न कर रहे है। AXEN GR नायक ने वार्डवासियों को समस्या के हल का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि 1-2 दिनों में समस्या दूर हो जायेगी।
Source: TharTV