सुजानगढ.: समाजसेवी संस्था दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ. द्वारा अप्रैल से शुरू हुए जलवाहिनी द्वारा नि:शुल्क जल सेवा कार्यक्रम के तहत गत माह में नगर में 240 टैकर्स द्वारा नि:शुल्क जल आपूर्ति की गई है। योजना प्रभारी गिरधर शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस योजनान्तर्गत नगर की विभिन्न गौशाला, पशुओं के खेली, प्याऊ, वृक्षों सहित अपर्याप्त जल आपूर्ति वाले मौहल्लों में जल सेवा की जा रही है। मई माह में इस पुनीत प्रकल्प के संचालन में बैजनाथ गाङोदिया चेरीटेबल ट्रस्ट गुवाहाटी के सौजन्य क्लब को मिल रहा है।
Source: Thar TV