नि:शुल्क चर्म व यौन रोग चिकित्सा शिविर में 246 रोगी लाभान्वित

सुजानगढ.: समाजसेवी संस्था दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ. द्वारा सूरत प्रवासी सुजानमल बैद के सौजन्य से नि:शुल्क चर्म व यौन रोग चिकित्सा शिविर रविवार को आयोजित किया गया।शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि उक्त शिविर में जयपुर के वरिष्ठ व अनुभवी रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. आर. शुक्ला द्वारा 246 रोगियों की नि:शुल्क जाँच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। जरूरतमंद रोगियों को क्लब द्वारा नि:शुल्क दवा भी दी गई। उक्त शिविर में समाजसेवी मूलचन्द तिवाङी ने अपनी सेवाऐं दी। शिविर में बीकानेर, नागौर, चूरू, सीकर जिलों के रोगी लाभान्वित हुए। दी यंग्स क्लब ट्रस्ट सभागार सुजानगढ. में प्रति माह दूसरे रविवार को आयोजित होने वाला उक्त शिविर अगले माह 13 जून को आयोजित होगा।


Source: Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here