सुजानगढ़ : श्री ओसवाल संघ, सुजानगढ़ के तत्वाधान में आज कोठारी रोङ स्थित ओसवाल संघ भवन में दो दिवसीय नि:शुल्क दन्त चिकित्सा शिविर शुरू हुआ। शिविर में डॉ. शशिकान्त सोनी ने 60 रोगियों का उपचार किया। डॉ. सोनी के अनुसार शिविर में ओसवाल संघ के किशोर कठोतिया, खङग सिंह बांठिया, विजय सिंह मालू, प्रताप सिंघी, राजू भूतोङिया, हेमराज डोसी सहित अनेक जनों ने सेवाएँ दी। शिविर कल प्रात: 9 बजे से 2 बजे तक जारी रहेगा।
Source: Thar TV












