सुजानगढ.: सुविकसित सुजलांचल मंच, सुजानगढ. द्वारा आज नगरपालिका मण्डल के सामने सांकेतिक धरना व प्रदर्शन किया गया। विभिन्न जन समस्याओं के समाधान के लिये आयोजित धरना प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ नागरिक डालचन्द प्रजापत, किसान नेता इलियास खाँ, मो. रफीक दईया व अशोक तिवाङी ने किया।
गांधी चौक में व सब्जी-मण्डी में व्याप्त गन्दगी, वर्षों से पूर्व नालियों की सफाई रोल लाइटों का दिन में जलना जैसी मुख्य समस्याओं के हल की माँग घरने के माध्यम से की गई। उत्तम प्रकाश दाधीच, तिलोक चन्द मेघवाल, नरेन्द्र पारीक, सुशील पारीक, विजयपाल श्योराण, कमल पारीक, जगदीश शर्मा, महफूज खाँ आदि के नेतृत्व में नगरपालिका के द्वारा पर जोरदार नारेबाजी के साथ जनहित में प्रदर्शन किया गया।
Source : Thar TV