सुजानगढ़: युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर सुजानगढ़ में पिछले दिनों एक चिकित्सक के घर पकङी गई विद्युत चोरी में वी सी आर रिव्यू कमेठी द्वारा अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर राजकोष की हानी की वसूली एवं दुस्प्रेरण की जाँच की मांग की है। पत्र में आरोप अधिकारियों पर आरोप लगाया गया है कि उपभोक्ता को 85 प्रतिशत राजस्व में 85 प्रतिशत राशि माफ कर राजस्व की हानि पहुँचायी गई। पत्र की प्रतियाँ ऊर्जा मंत्री, ऊर्जा विभाग के सचिव, विद्युत नियामक आयोग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, व जिला कलेक्टर को भी भेजी गई है।
Source: Thar TV