सुजानगढ.21 मई: मई में गर्मी के मौसम में कस्बे वासियों का हाल-बेहाल है। दोपहर की मंज गर्मी के समय सरकार द्वारा निर्धारित बिजली कटौती कहर बनकर कस्बे वासियों पर बरस रही है। सुबह 9 बजे से 12 बजे तक व दोपहर में 3 बजे से 5 बजे तक कटौती का समय निर्धारित है। इस निर्धारित समय के अलावा बीती रात को भी करीब 9 बजे बिजली कटौती हुई। गर्मी के इस मौसम में दोपहर की धूप में में बिजली ना होने से बाजारों तथा घरों में सभी का हाल बेहाल है।