सुजानगढ.: सुविकसित सुजलाचंल विकास मंच द्वारा आज नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को एक ज्ञापन देकर शहर को समस्या मुक्त करने की मांग की है। पत्र में सुजानगढ. की हृदयस्थली गान्धी चौक में बने मंच के पास लोगों के द्वारा लघुशंका करने पर रोकथाम की मांग की है। नये बसे मौहल्ले में रोङ लाइट लगाने की मांग की गई है। सब्जी मण्डी को गन्दगी व आवारा पशुओं की समस्या से मुक्त करने का भी निवेदन किया गया है। शहर में गन्दे पानी भराव वाले स्थलों में पानी निकासी व्यवस्था की तरफ ध्यान दिलाया है।
Source: Thar TV