सुजानगढ.: वार्ड न. 4 व 5 के दर्जनों लोगों ने नगरपालिका मण्डल पहुँच कर चैयरमेन ब्रह्मप्रकाश शर्मा व EO रामचन्द्र कुल्हरी व अधिकारियों का घेराव कर नलिया बास की गन्दे पानी भराव की समस्या को शीघ्र हल करने का माँग की। पार्षद प्रतिनिधि राजू तँवर पार्षद प्रकाश भार्गव, पवन चितलांगिया, बुद्धीप्रकाश सोनी ने कहा कि वर्षों से मौहल्ले के लोग समस्या से दो चार हो रहे है। पानी की निकासी हेतु लगा पंप सेट बार-बार खराब हो जाता है। अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि जलदाय विभाग व ठेकेदार ठीक कार्य नहीं कर रहे। EO ने उचित कार्यवाही कर समस्या के शीघ्र हल का आश्वासन दिया है।
Source : Thar TV