भारतीय जनता पार्टी देहात मण्डल की बैठक सम्पन्न

सुजानगढ.: भारतीय जनता पार्टी देहात मण्डल की एक बैठक आज पार्टी कार्यालय में देहात मण्डल अध्यक्ष गणपतराम डोगीवाल की अध्यक्षता एवं पूर्व विधायक भाटी के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की कमी कृषि कुओं पर बिजली की कमी, तथा नरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार के खिलाफ चर्चा हुई। बैठक में जोगलिया के पूर्व सरपंच बुद्धनाथ सिद्ध, कानाराम कांटीवाल, हनुमान सिंह ऊँटालङ, मोहनलाल सुधार, बाबूलाल पुजारी ने अपने पंचायत क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में विचार रखे। रामेश्वर भाटी ने वर्तमान सरकार की जननीतियों को जन विरोधी बताते हुए आन्दोलन करने की बात कही। इसके लिए रणनीति तैयार करने पर चर्चा हुई।


Sourec: Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here