सुजानगढ: भोजलाई बास स्थित गोपीनाथ जी के मन्दिर में चल रही भागवत कथा पूर्ण हो गई। श्रीमती गंगादेवी द्वारा अपने पति स्व.तोलाराम जोशी तथा श्री लक्ष्मीदेवी द्वारा अपने पति स्व.ओमप्रकाश जोशी की स्मृति में आयोजित कथा में प.लालचन्द कौशिक ने भागवतकथामृत की वर्षा की। आज कौशिक ने भागवत कृष्ण के निजधाम गमन की कथा श्रवण से मनुष्य के सभी पाप कट जाते है। ये आयोजन पारीक पंचायत समिति के तत्वाधान में किया गया।
Source : TharTV