सुजानगढ.: राशन डिलरों द्वारा क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, सुजानगढ. के खिलाफ डिलरो के साथ की गई लाखों की धोखाधङी व गबन की जाँच का पत्र मुख्यमंत्री को लिखा गया है। दीन मोहम्मद वार्ड न. 15 शिवभगवान डीलर कोलासर, लालपुरा चन्द्रसिंह डीलर राजियासर, द्वारा लिखे गये पत्र में लिखा है कि सन् 2001 से 2008 तक राशन डिलरों को राशन वितरण की रसीद किसी भी डीलर को नहीं दी गई है। पत्र में लिखा गया है कि गबन व धोखाधङी तब उजागर हुई जब समिति द्वारा लाखों रूपये की बकाया राशि डिलरों में निकाली गई। पूरे मामले की उच्चस्तरीय जाँच की माँग की गई है।
Source : Thar TV