अमर शहीद अर्जुन देवी जी महाराज का शहीद दिवस मनाया गया

सुजानगढ.: आज अमर शहीद अर्जुन देव जी महाराज का शहीद दिवस स्थानीय सिंघी समाज द्वारा श्रद्धा के साथ मनाया गया। मुगल बादशाह शाहजहाँ के जुल्म का विरोध करने वाले शिख गुरू अर्जुनदेव के शहीद दिवस के उपलक्ष में गाँधी चौक स्थित बाबा फतनदास के गुरूद्वारे में ग्रंथ साहब की पूजा की गई। गांधी चौक में
शरबत की धबील व प्रसादी का आयोजन किया गया। सिंधी नवयुवक मण्डल के तत्वाधान में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।


Source: Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here