सुजानगढ़ : आचार्य महाश्रवण के पदाभिषेक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज सरदारशहर में तेरापंथ श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रात: 8 बजे जब महाश्रवण का जुलुस कार्यक्रम स्थल पहुँचातो मेगा हाइवे पर श्रद्धालु उमड़ पड़े। पुलिस प्रशासन ने बावेल सर्किल से ट्रेफिक को एकतरफा कर दिया। कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुँचे। पदाभिषेक के बाद आचार्य श्री को अभिनन्दन पत्र भेंट करने के लिए केन्द्रीय संस्थाओं के पदाधिकारियों में होड़ लग गई। कार्यक्रम में भाग लेने के लिये सुजानगढ़ , लाडनूँ, छापर, बीदासर से दर्जनों बसे गई।
Source: Thar TV