सुजानगढ.: सदी के महान संत प्रेक्षा प्रणेता आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के अंतिम संस्कार में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया गया। दर्जनों पुलिस कर्मियों ने अपने आला अधिकारियों के साथ अपने हथियार झूका दिये तथा उनको राजकीय सम्मान देते हुए हवा में कई राउन्ड गोलिया दागी। अंतिम संस्कार के समय गृहमंत्री शांतिलाल धाङीवाल, पूर्व तारानगर विधायक चन्द्रशेखर बैद, जिला कलेक्टर KK पाठक, SP निसार अहमद उपस्थित थे।
जब उनकी देह को मुखाग्नि समर्पति की तब उपस्थित सभी जन गमगीन हो गये तथा महान् आत्मा के लिए उनकी आंखों से अश्रुधारा बह चली।
Source : Thar TV