सुजानगढ.: स्थानीय पुलिस ने आज ताश के पत्तों पर जुआ खेलते दो स्थानों से 7 जनों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी संजीव स्वामी के अनुसार ASI जिवराज सिंह ने एक स्थान से पीर मो. सब्जी फरोश, मो. नदीम सब्जी फरोश, साबिर सब्जी फरोश, को 840 रूपये नगद सहित व दूसरे स्थान से मो. रफीक, मो. यूसूफ, मो. आरिफ व मो. अनवर को 735 रूपये सहित जुआ खेलते गिरफ्तार किया।
Source : TharTV