श्री बालाजी नर्सिग इन्स्टीट्यूट में वेलकम पार्टी का आयोजन

सुजानगढ. : श्री बालाजी नर्सिग इन्स्टीट्यूट में कल रात्री जूनियर छात्रों के स्वागत में वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक CMHO महेश वर्मा थे जबकि अध्यक्षता संस्थान के MD पूसाराम चंदेलिया ने की। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य हरीराम थे। इस अवसर पर नवआगन्तुक छात्रों को टाइटल दे कद मंच पर बुलाया गया तथा पर्ची के आधार पर उनकी प्रतिभा को परखा गया।
कार्यक्रम इतना रोचक व मनोरंजक था, कि उपस्थित जन हंस-हंस कर लोटपोट हो गये। कार्यक्रम में सीधे मुंह जलेबी खाने, चम्मच दौङ, गुब्बारा फोङ, टमाटर खाने जैसी प्रतियोगितायें आयोजित की गई। डॉ. वर्मा ने सम्बोधन में कहा कि जो लक्ष्य ले कर जीवन में आग बढते है वे ही सफलता पाते है।


Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here