हत्याकांड के आरोपियों को पकङने की मश्कत जारी

सुजानगढ.: मनीष हरीजन हत्याकांड में कल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अपराधियों ने जो गाङी प्रयुक्त की बोलरो RJ21 3292 को जब्त किया है। पुलिस उपधीक्षक नितेश आर्य अनुसार पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु UP हरीयाणा सहित अनेक क्षेत्रों में दल भेज रखा है।


Source : Thar TV

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here