सुजानगढ.: दलित एवं अल्प संख्यक समिति सुजानगढ. द्वारा मनीष हत्याकांड के अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कि जा रही क्रमिक भूख हङताल व धरना पाँचवे दिन जारी रहा।
गान्धीवादी तरीके से श्रवण सियोता की अध्यक्षता में आयोजित घरने में, लूणाराम नायक, महेश सियोता, बन्टी लाखन, राजेश सुगन्त, जगदीश भार्गव, निखिल आर्य, रणजीत सुगन्त, कानाराम कान्टीवाल, अमरचन्द मेघवाल घरने व भूख हङताल पर बैठे।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष BL तेजस्वी, संयोजक ओम प्रकाश तेजस्वी, भंवरलाल सुगन्त, विजय ढेनवाल, रतन नायक ने भी धरने में उपस्थिति दी।
Source : Thar TV