हत्याकांड के खिलाफ धरना सातवे दिन भी जारी

सुजानगढ. :मनीष हरीजन हत्याकाण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिया जा रहा। धरना आज सातवे दिन जारी रहा।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष BL तेजस्वी, धनराज आर्य, कृष्णकान्त शर्मा, भँवरलाल सुगत ने पुलिस प्रशासन से नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। आज बंटी लाखन की अध्यक्षता में, सराजुदृीन, प्रकाश नाई, विश्वनाथ सियोता, शफीक सब्जी फरोस, राजा आर्य, असलम खाँ, धीरज, भारत ढेनवाल भी बैठे।
आज आदि धर्मशाला के प्रतिनिधि मण्डल ने धरने में शामिल होकर अध्यक्ष मुकल वाल्मिकी के नेतृत्व में मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन SDM अजीत सिंह राजावत को सौंपा। जिसमें आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई।


Source: Thar TV

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here