मनीष हत्याकांड के विरोध में धरना जारी

सुजानगढ: मनीष हरीजन हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उपखण्ड कार्यालय के बाहर दिया जा रहा धरना आज 8 वें दिन जारी रहा। उदयपुरवाटी की नगरपालिकाध्यक्षा किरण देवी की अध्यक्षता में आज धरने पर मर्द खत्री, धनराज आर्य, श्रवण सियोता, BL तेजस्वी, ओमप्रकाश ओपरेटर, सराजुदृीन, दलसिंह भाटी सहित दर्जनों लोग बैठे।
उदयपुरवाटी की नगरपालिका ने कहा कि दु:ख की इस घङी में पूरे राजस्थान के दलित समाज, संघर्ष समिति के साथ है।


Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here