सुजानगढ.: सुजानगढ. पुलिस थाने में 26 वर्षीय युवक संदीप कुमार के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
पिता कृष्ण चन्द्र शर्मा जो पी.सी.बी. स्कूल के सामने निवास करते है ने बताया कि संदीप मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है उसे दौरे पङते है तब वह चिल्लाता है तोङफोङ करता है। उसने आसमानी रंग में चैक सर्ट व काली रंग की पेन्ट पहनी हुई है।
उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि संदीप के बारे में पता चलने पर पुलिस थाने या उन्हें सूचित करें या पी.सी.बी. स्कूल के सामने उनके निवास स्थान पर संदीप को पहुँचायें।