राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार से चूरू में खुलने वाले पारिवारिक न्यायालय सुजानगढ. में भी खोलने की मांग का पत्र पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी गुलामसदृीक छींपा, सत्यनारायण खाखोलिया व रेगर समाज के नरसाराम फलवाङिया ने लिखा है।
पत्र में न्यायालय सुजानगढ. में खोलने के महत्व पर प्रकाश डाला गया है।
Source : Shiv kumar Thar TV